बागपत। कोरोना वायरस की बढ़ती दस्तक के बीच लोगों में सर्तकता बढ़ी है। इसी के साथ कई भ्रांतियां भी जन्म ले रही हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं औषधि विभाग के संयुक्त कार्यक्रम में लोगों को संक्रमण से संबंधित जरूरी बातों की जानकारी दी गई।
शुक्रवार को शहर के मुख्य डाकघर पर आयोजित बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने कहा कि अनावश्यक रूप से नोज मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग न करें। केवल संक्रमण होने की स्थिति में इन्हे प्रयोग में लाएं। बैठक में मौजूद मेडिकल स्टोर संचालकों को भी अनाधिकृत नोज मास्क और सेनिटाइजर न रखने की हिदायत दी गई। सीएचसी अधीक्षक डा. विजय कुमार ने कहा कि किसी भी संक्रमण से बचने की लिए अपने हाथों को पानी से ज्यादा से ज्यादा बार धोएं। किसी भी व्यक्ति से बात करते हुए काम से कम तीन फुट की दूरी बनाया रखें।
नोज मास्क केवल इलाज कर रहे चिकित्सकों और संक्रमित मरीजों की देखभाल करने वाले के लिए जरूरी है। बताया कि कोरोना वायरस विषाणुओं का समूह है, जो सामान्यत: जानवरों में बीमारी होती है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से हवा द्वारा दूसरे व्यक्ति में पहुंच जाता है। संक्रमित सामग्रियों के संपर्क में आने से भी यह वायरस फैलता है। कोरोना वायरस के लक्षण सामान्य सर्दी-खांसी की तरह ही हैं, जिसमें सिरदर्द, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत एवं निमोनिया है। इस मौके पर देवेंद्र कुमार, मनीष जैन, गौरव गर्ग, सनी, राजीव, सोनू, राहुल, संजीव, शुभम आदि मौजूद रहे।