बिना मेहनत के कोई भी छात्र आगे नही बढ सकता है: राजकुमार सिंह

सिकन्दराराऊ। गांव इकवालपुर स्थित राजकमल पब्लिक स्कूल में रविवार को स्कूल के कक्षा बारह के छात्र/छात्राओं का विदाई समारोह को धूम धाम से किया गयाइस दौरान आयोजित कार्यक्रमों को प्रारम्भ करने से पहले स्कूल की एमडी नीलम सिंह राठौर ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रजलित किया।


वही स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह राठौर, प्रभात मोहन भारद्वाज, सौरभ माहेश्वरी, इन्द्र देव पालीवाल और मोनिका शर्मा ने सरस्वती को माला पहनाकर पूजा अर्चना की। वही बच्चों के कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की बंदना कर किया इसके बाद सुहानीअर्दमान , ध्रुव राठी, खुशवू चौहान बच्चों के लिए हास्य कार्यक्रम देकर तालिया बटोरी।


इस कार्यक्रम संचालन रविन्द्र सिंह यादव व अनुभा माहेश्वरी ने किया। इस कार्यक्रम आगे बढाते हुये कुनाल शर्मा, ध्रुव राठी आदि बच्चों ने शिक्षा संबंधित एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर ये दिखाने कोशिश की बिना शिक्षा के प्रत्येक छात्र का जीवन अधूरा है। और इसके बाद सभी स्टाफ ने बच्चों को अंक परीक्षा 2020 लाने के लिए शुभकामनाए दी इस कार्यक्रम विशेष सहयोग कैलाश वार्ष्णेयकुलदीप शर्मा, कुशल जादौन, तिवारी, श्वेता वार्ष्णेय, अभय सक्सैना आदि का विशेष सहयोग रहा।