काम में आया खाकी का फंडा, 84 हुड़दंगियों पर चला डंडा

बुलंदशहर।  खाकी की रणनीति से जनपद में शांतिपूर्ण और सौहार्द से दुल्हैंडी का त्योहार मनाया गया। मुख्य चौराहों और बाजारों में तैनात पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 84 हुड़दंगियों पर कार्रवाई की गई। इस रणनीति से सड़क हादसों और मारपीट की घटनाओं पर काफी अंकुश लगा।



नगर और देहात क्षेत्र के अतिसंवेदनशील स्थानों पर पीएसी कदमताल करती नजर और मुख्य चौराहों और बाजारों में पुलिस ने हुड़दंगियों को दबोचा। जिलेभर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 84 हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई की है। नगर क्षेत्र में तीव्र गति से वाहन चलाने वालों पर फैंटम पुलिस ने पकड़ा तो ट्रिपल राइडिग वालों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गई। नगर कोतवाली ने 19 तो देहात कोतवाली पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ धारा 34 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। सड़क पर डीजे बजाकर डांस करने वालों पर पुलिस की नजर बनी रही। पुलिस की रणनीति के चलते जिले भर में शांति और सौहार्द के साथ होली और दुल्हैंडी का पर्व मनाया गया।


डीएम-एसएसपी ने किया भ्रमण 


रंग के दौरान डीएम रविद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने नगर का पैदल भ्रमण किया। डीएम और एसएसपी ने लोगों को अबीर गुलाल लगाकर त्यौहार की मुबारक बाद दी और शांति बनाए रखने की अपील की।नगर और देहात क्षेत्र में पुलिस मुख्य चौराहों से लेकर बाजारों में तैनात रही। दो बजे के बाद हुड़दंगियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिले भर में 84 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है और चेतावनी देकर शाम को छोड़ दिया गया।


-अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी।