बुलंदशहर। मंगलवार की शाम डिबाई और नरोरा क्षेत्र में शौच को गई दो किशोरियों से गांव के ही युवकों ने अगवा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार की शाम डिबाई क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी सोच के लिए जंगल में गई थी। जहां पहले से ही मौजूद गांव के ही एक युवक ने जान से मारने की धमकी देकर किशोरी को अगवा कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी धमकी देकर फरार हो गया। किशोरी जैसे-तैसे घर पहुंची और परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
उधर, नरोरा क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी भी मंगलवार की शाम शौच के लिए जंगल में गई थी। जहां गांव के ही एक युवक ने उसके साथ भी धमकी देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दुष्कर्म के दोनों आरोपी फरार हैं।
पुलिस कर रही दोषियों की तलाश
पिडिता के तहरीर देने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस संबंध में पुलिस की एक टीम दोषियों के संबंधियों की निगरानी में है। ताकि जैसे ही इनसे किसी तरह का संपर्क हो उसे पकडा जा सके।