अतिक्रमण हटाने की चेतावनी

बुलंदशहर। शिकारपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने से पहले एसडीएम वेद प्रिय आर्य ने व्यापारियों के साथ बैठक कर चेतावनी दी। एसडीएम ने कहा कि जिन व्यापारियों ने अतिक्रमण किया हुआ है। उसे वह स्वयं हटा लें। अतिक्रमण अभियान के दौरान से पहले जो व्यापारी अतिक्रमण नहीं हटाएंगे। तहसील प्रशासन अतिक्रमण हटाएगा।



इसके अलावा उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। एसडीएम ने कहा है कि व्यापारिक संगठन इस मामले में पहल करते हुए तहसील प्रशासन में नगरपालिका का सहयोग करें। व्यापारी नेता वीरेंद्र कुमार गर्ग ने कहा है कि वह अतिक्रमण अभियान की जानकारी सभी व्यापारियों को संगठन के माध्यम से देकर अतिक्रमण हटाए जाने की अपील भी करेंगे।


इसके अलावा पालिका अध्यक्ष फूलवती राना ने भी व्यापारियों से अतिक्रमण हटाए जाने की पहल करते हुए इस अभियान में सहयोग देने की अपील की है। एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण अभियान जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।