ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण मंजूर

बागपत। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में मंगलवार को दिल्ली में हुई बैठक में दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर निर्माण को अंतिम रूप से मंजूरी दी गई। 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से तीन चरणों में दिल्ली से बागपत सीमा तक एलीवेटिड रोड व बागपत से सहारनपुर तक यमुना किनारे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और सहारनपुर से देहरादून तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा। इससे जहां पश्चिम यूपी, हरियाणा तथा उत्तराखंड को फायदा होगा, वहीं दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस-वे 709बी तथा दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले नेशनल हाईवे-1 का ट्रैफिक लोड घटेगा।



बैठक में बागपत सांसद डा. सत्यपाल सिंह, राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह तथा एनएचएआइ के चेयरमैन सुखबीर सिंह संधु ने कॉरिडोर निर्माण को अंतिम मंजूरी देने का एलान किया। प्रथम चरण में दिल्ली के अक्षरधाम से बागपत ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे तक एलिवेटिड रोड बनेगी। दूसरे चरण में यमुना किनारे छह लेन का बागपत से सहारनपुर तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और तृतीय चरण में सहारनपुर से देहरादून तक एक्सप्रेस-वे निर्माण होगा। बागपत सांसद प्रतिनिधि ठाकुर प्रदीप सिंह ने बताया कि दिल्ली से देहरादून तक यह कॉरिडोर 170.9 किमी लंबा होगा।


3250 करोड़ में बनेगा एलिवेटिड रोड


प्रथम चरण में दिल्ली अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे मवीकलां बागपत तक 32.2 किमी लंबा एलिवेटिड रोड का निर्माण कराया जाएगा। इस पर 3250 करोड़ रुपये खर्च होंगे।


4830 करोड़ में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे


दूसरे चरण में बागपत के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से सहारनपुर तक 118 किमी लंबा यमुना किनारे छह लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण होगा। इस पर 4830 करोड़ खर्च होंगे।


तीसरे चरण में सहारनपुर देहरादून तक


तृतीय चरण में करीब चार हजार करोड़ की लागत से सहारनपुर से गणेशीपुर देहरादून तक 20.7 किमी लंबा फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा।


मिलेगा तीन राज्यों को फायदा


नेशनल हाईवे-24 गाजियाबाद, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के अलावा दिल्ली से हरियाणा होकर जा रहे नेशनल हाईवे-01 से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे कनेक्ट होगा। पश्चिमी उप्र के बागपत के साथ गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर तथा ईस्ट दिल्ली वजीराबाद तथा हरियाणा में सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि जिलों को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का फायदा होगा, क्योंकि रोड कनेक्टिविटी बढ़ेगी।


शुक्रिया प्रधानमंत्री जी : सांसद


बागपत सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने इकोनॉमिक कॉरिडोर निर्माण को मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत का आभार जताया। सांसद प्रतिनिधि ठाकुर प्रदीप ने कहा कि इकोनॉमिक कॉरिडोर निर्माण के लिए सांसद डा. सत्यपाल सिंह काफी दिनों से प्रयासरत थे। इसके बनने से बागपत के विकास को चार चांद लगेंगे।