अलीगढ़। अकराबाद थाने की पुलिस ने दो जनवरी को मिले अज्ञात शव की शिनाख्त के बाद मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किलिच का तार बरामद किया है।
एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि थाना अकराबाद क्षेत्र के ग्राम लधौआ बिजलीघर के पास जी.टी रोड के किनारे से दो जनवरी को एक अज्ञात शव बरामद किया था। इसको हत्या करने के बाद यहां फेंका गया था। पुलिस ने हत्या और सबूत छिपाने के अपराध का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की।
अथक प्रयास के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त देवेन्द्र उर्फ दशेन्द्र पुत्र कप्तान सिंह निवासी पुराहार बुलाकी नगर थाना अलीगंज (एटा) हाल निवासी मालगोदाम शान्ती नगर कोतवाली एटा के रूप में की मृतक के परिजनों व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पत्नी राधा और उसके प्रेमी संजय यादव पुत्र रामदास निवासी नगला चमन थाना जसरथपुर एटा व दो अन्य के नाम प्रकाश में आये इस पर अकराबाद पुलिस ने राधा और संजय को गिरफ्तार कर लिया दोनों को न्यायालय में पेश कर आज जेल भेज दिया है।