अलीगढ़।क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित एक मैरिज होम के बाहर शनिवार रात कार से बाइक टकरा जाने के विवाद में दो भाजपाई गुट आमने-सामने आ गए नौबत मारपीट तक आ पहुंची इसी बीच कुछ बुजुर्गों ने दोनों गुटों को समझाया और उन्हें अलग कराया घटनाक्रम देर रात का हैकार सवार भाजपाई मैरिज होम में शादी में शामिल होने पहुंचे थे। यहां से शादी में शामिल होकर सभी लोग बाहर निकल रहे थे। तभी दूसरे गुट से जुड़ा एक युवक बुलेट बाइक को लेकर आ गया। किसी तरह कार बाइक को छू गई,जिस प्रकार बुलेट सवार युवक भड़क गया युवक ने फोन कर भाजपा से जुड़े दोस्तों को बुला लिया ।साथियों ने कार सवारों को रोक लिया बड़ी संख्या में दोनों गुटों से जुड़े भाजपाई आमने-सामने आ गए काफी देर तक उनमें नोकझोंक होती रही। हंगामे की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ओर से भाजपाइयों को देख कोई कार्रवाई करने से पीछे हट गई। इस बीच शादी में आए कुछ बुजुर्गों ने दोनों गुटों को घंटों समझाया और मामले को शांत कराया।
कार से बाइक टकरा जाने के विवाद में दो भाजपाई गुट आए आमने-सामने