6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने आरोपित को कोर्ट ने 20 साल के कारावास की सुनाई सजा

अलीगढ़। 6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने के आरोपित को लैंगिक अपराधों की विशेष कोर्ट ने 20 साल के कारावास की सजा सुनाई है।साथ ही ?25000 का जुर्माना लगाया है,जिसमें से आधी धनराशि पीड़ित को देने के निर्देश दिए हैं। विशेष लोक अभियोजक महेश सिंह के मुताबिक,घटना जवां क्षेत्र के एक गांव की है।


2 अक्टूबर 2013 को बच्ची के पिता मजदूरी करने चले गए।मां 6 साल की बच्ची को घर पर अकेला छोड़ कर जंगल में लकड़ी लेने गई थी। इसी बीच दोपहर को पिता घर लौटे तो देखा कि गांव के ही एक युवक का साला बच्ची के साथ गलत हरकत कर रहा था ।इस दौरान बच्ची सो रही थी।


पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपित इस्लाम निवासी दानपुर थाना डिबाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।सत्र परीक्षण के बाद मंगलवार को अनिल कुमार सिंह प्रथम की विशेष अदालत ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई।