वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने शेयर किए नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके प्रेरक विचार



सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था और उनका निधन 18 अगस्त 1945 को हुआ था।  उन्होंने पहले भारतीय सशस्त्र बल की स्थापना की थी जिसका नाम आजाद हिंद फौज रखा गया था।


वहीं गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, 'आज हमारे अंदर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके! एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशश्त हो सके।' 


सहवाग और गंभीर ने मिलकर टीम इंडिया को कई मैच में जीत दिलाई है, दोनों की सलामी जोड़ी ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। गौतम गंभीर राजनीति में अपनी नई पारी शुरू कर चुके हैं और मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद भी हैं।










टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने नेता सुभाष चंद्र बोस जी को जन्मदिन की बधाई दी है। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए नेता सुभाष चंद्र बोस को याद किया। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा....! जय हिन्द। जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज ( 23 जनवरी ) जयंती है। उनका जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था और उनका निधन 18 अगस्त 1945 को हुआ था।  उन्होंने पहले भारतीय सशस्त्र बल की स्थापना की थी जिसका नाम आजाद हिंद फौज रखा गया था। 


सहवाग ने उनको जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा' का नारा देकर भारत की आजादी की भावना को नई शक्ति, नया प्राण और दिशा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, मां भारती के लाल #SubhasChandraBose जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन! देश को आपपर सदेव गर्व है और आपका क्रतज्ञ है!'