थाना बहादुरगढ़ इंचार्ज सहित पूरी पुलिस टीम को मिली सफलता अलग-अलग मामलों में तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बहादुरगढ़ । हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0 शहादत पुत्र महफूज खान निवासी ग्राम मोहम्मदपुर रुस्तमपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ को सट्टे की खाई बाड़ी करते समय गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से गत्ता सट्टा पर्ची पेंसिल व नगद 1150 रुपए बरामद हुए जिस के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 5 /2020 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही वही दूसरी तरफ आज दिनांक एक 2020 को थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा थाना हाजा के मु0अ0स0 245/19 धारा ,धारा 489/323/377/ भादवी व 3/4 दहेज अधि0 व 3/4 मुस्लिम महिला विवाह अध्यादेश के वांछित अभियुक्त आरिस उर्फ वारिस पुत्र फय्याज खां निवासी ग्राम लाडनावास थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।तीसरी तरफ आज दिनांक 7 एक 20 20 को थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त करण सिंह उर्फ पप्पू पुत्र भानु प्रकाश निवासी ग्राम भदस्याना थाना बहादुरगढ़ जिला हापुर संबंधित वाद संख्या 341 / 19 अ0 स0156/19धारा 398/40 भादवि थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।