अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा सिरसी का रेलवे स्टेशन

सम्भल।  अपनी बदहाली पर सिरसी का रेलवे स्टेशन आंसू बहा रहा है रेलवे स्टेशन पर न तो शोचालय है और नही यात्रियों की सुविधाओं का कोई अन्य प्रबंधक है। यात्री को यदि फैश होना होता है तो पटरी के किनारे पर करते हैं। जनपद सम्भल की नगर पंचायत सिरसी के रेलवे स्टेशन सिरसी मखदुमपुर इस पर शौचालय भी नहीं खुले में शौच करते हैं। वैसे तो हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी खले में शौच करने पर पाबंदी जता है जबकि नगर पंचायत सिरसी की रेलवे स्टेशन सिरसी मखदुमपर पर ना तो कोई बैठने की सविधा है यात्री यहां पर



खड़े रहते हैं और ना ही कोई अन्य सुविधा हमारे सम्भल जिला के नेता जब भी चुनाव आता है अपने चुनाव जीतने के लिए नया-नया आश्वासन देते है इतना पुराना रेलवे स्टेशन होने के बाद भी यहां पर टिकट आदि की भी व्यवस्था सही नहीं है यहां पर सफाई कर्मचारी न होने के कारण गंदगी बनी रहती है। यहां पर यह कहना गलत नहीं होगा कि सिरसी मखदूमपुर का रेलवे स्टेशन अपनी बदहाली पर आंसू बहाता नजर आ रहा है। यहां के भवन भी खण्डर हालत में पहंच चके हैं यात्रियों के बैठने की भी सविधा नहीं है। देखना होगा कि सिरसी का रेलवे स्टेशन की बदहाली किस समयदूर होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल रेलवे स्टेशन बदाहली के आंस बहा रहा है।